आज दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव के परिणाम आएंगे. आज 23 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. ऐसा माना जा रहा है कि इस चुनाव से भी आगे के विधानसभा और लोकसभा चुनाव के भी संकेत मिल सकते हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU Election 2018) चुनाव के लिए आज उम्मीदवारों के लिए अहम दिन है. दरअसल, आज डूसू में हुए छात्र संघ चुनाव के परिणाम का दिन है. आज वोटिंग की गिनती आज सुबह साढ़े आठ बजे से ही जारी है और आज 23 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है. हालांकि, शुरुआती रुझानों में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बढ़त बना ली है. गौरतलब है कि दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU Election Result 2018 ) चुनावों के लिए बुधवार को शाम साढ़े सात बजे तक करीब 44.46 प्रतिशत मतदान हुआ. मतदान शांतिपूर्ण रहा. राष्ट्रीय राजधानी के कॉलेजों में 52 केंद्रों पर मतदान हुआ. डूसू चुनावों में 1.35 लाख छात्र 23 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. सुबह साढ़े आठ बजे और साढ़े नौ बजे के बीच 18.5 फीसदी मतदान हुआ और सुबह साढ़े 11 बजे तक 34 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.
नॉर्थ कैम्पस में भारी संख्या में पुलिस बल यानी करीब 700 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था. पुलिस ने रामजस कॉलेज के बाहर प्रश्नचिह्न का निशान पहने एक व्यक्ति को पकड़ा. अधिकारी ने बताया कि वरिष्ठ संकाय सदस्यों को केंद्रों पर पर्यवेक्षकों के तौर पर तैनात किया गया और करीब 700 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें लगाई गईं. कॉलेजों में मतदान आज सुबह साढ़े आठ बजे शुरू हुआ.