खबर बेंगलुरु से है जहां बीती रात एक सड़क हादसे में DTDC ( कूरियर सेवा प्रदाता कंपनी ) की IT सेल के 4 कर्मचारियों की मौके पर मौत हो गयी । वहीं 2 की हालत अभी भी गम्भीर है । बताया जा रहा है कि सभी लोग बेंगलुरु से तुमकुर जा रहे थे , जिस वक्त ये हादसा हुआ । चश्मदीदों का कहना है कि दुर्घटना इतनी भयानक थी कि कार के परखच्चे उड़ गए । 4 लोगों की हादसे की जगह पर ही मृत्यु हो गयी जबकि 2 की हालत अभी भी नाजुक है ।