ड्रग केस: NCB की हिरासत में आर्यन खान से मिलने पहुंची शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी, नहीं की मीडिया से बात
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गुरुवार यानी 7 अक्टूबर तक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की हिरासत में भेज दिया गया है, वहीं अब एक्टर की मैनेजर पूजा ददलानी को, स्टार किड से मिलने एजेंसी के हेडक्वार्टर में पहुंचते हुए देखा गया। कार की तरफ वापस जाते समय पूजा ने एजेंसी हेडक्वार्टर के बाहर तैनात मीडिया को संबोधित नहीं किया। इसके तुरंत बाद, एनसीबी के अधिकारियों को क्रूज शिप रेव पार्टी के हाल ही में गिरफ्तार किए गए इवेंट ऑर्गेनाइजर्स को एस्कॉर्ट करते हुए देखा गया। इन आरोपियों को मेडिकल टेस्ट के लिए ले जाया जा रहा था।
फैन्स ने किया शाहरुख को सपोर्ट
इस बीच, मंगलवार रात को, नारकोटिक्स एजेंसी ने एक और व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मुंबई पुलिस ड्रग केस के मामले में पूरे मुंबई में छापेमारी कर रही है। दूसरी ओर, शाहरुख के फैन्स उनके कठिन समय में उनकी फैमिली के सपोर्ट में सामने आए हैं। सोशल मीडिया पर हैशटैग ट्रेंड करने के बाद शाहरुख के कुछ और फैन्स उनके बंगले मन्नत के बाहर देखे गए। लोग वहां ‘वी स्टैंड विद आर्यन खान’ लिखे हुए बैनर लिए खड़े रहे। सोशल मीडिया में भी यह खूब ट्रेंड कर रहा है। मन्नत के बाहर लगी एक होर्डिंग पर लिखा था, “इस दुनिया के हर कोने में बसे आपके फैन्स आपसे बेहद और बिना किसी शर्त के प्यार करते हैं। इस मुश्किल वक्त में हम आपके साथ हैं किंग, ख्याल रखना।”
सोशल मीडिया पर सेलेब्स भी कर रहे शाहरुख को सपोर्ट
बॉलीवुड सेलेब्स सोशल मीडिया पर लगातार आर्यन को सपोर्ट कर रहे हैं। रितिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान ने भी आर्यन के लिए इस घटना पर दुख जताया है और इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। वहीं, हंसल मेहता ने भी इसे अनफेयर कहा है। कई अन्य स्टार्स और नेता सोशल मीडिया पर शाहरुख खान को सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, शाहरुख से उनके घर पर मिलने के लिए लगातार कोई न कोई सेलेब्स पहुंच ही रहा है। गौरी की करीबी दोस्त महीप कपूर, नीलम कोठारी और सीमा खान भी सोमवार को उनसे मिलने के लिए उनके घर पहुंचीं थीं। 7 अक्टूबर को, आर्यन खान को क्रूज शिप ड्रग छापेमारी में उनकी अगली जमानत पर सुनवाई के लिए अदालत ले जाया जाएगा।