दिल्ली के सीएम केजरीवाल का दुकानों को लेकर ऐलान
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। और प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली के हालात बताएं है। अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि केंद्र ने शुक्रवार रात को ये फैसला दिया था कि कुछ दुकानों खोली जा सकती है। इस केंद्र सरकार के आदेश को दिल्ली में भी लागू कर रहे है। सिर्फ जरूर सेवाएं जैसे दवाई की दुकान, किराने की दुकान, फल सब्जी की दुकानें वगेरह खुली रहेगी। लेकिन किसी तरह के कोई मार्केट और मॉल नहीं खोले जाएंगे।
साथ ही साथ अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार के आदेशानुसार रिहायशी इलाकों में जो दुकानें है, स्टैंडअलोन जो दुकानें है, को गली मोहल्लों की को को दुकानें है वह खुल सकेगी।
दिल्ली के सीएम ने ये भी बताया कि किसी तरह का कोई मार्केट नहीं खुलेगा, कोई मार्केट कॉम्प्लेक्स नहीं खुलेगा, कोई भी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स या मॉल नहीं खुलेगा। और हॉटस्पॉट क्षेत्रों में तो कुछ भी नहीं खुलेगा। वहा सख्ती जारी रहेगी और लॉक डाउन के प्रोटोकॉल्स का सख्ती से पालन करवाया जाएगा। 3 मई तक हम कुछ भी खोलने की परमिशन नहीं देंगे।
ये वक़्त हम सबके लिए चुनौतियों से भरा वक़्त है। प्रधानमंत्री द्वारा 3 मई तक पूरे देश में लॉक डाउन का ऐलान किया गया था। 3 मई के बाद केंद्र सरकार से बातचीत कर आगे का रास्ता तय करेंगे।
केजरीवाल ने प्लाजमा थेरेपी के बारे में बताता हुए कहा कि प्लाजमा थेरेपी जे अच्छे नतीजे आ रहे है। हर एक मरीज पर में खुद नजर बनाए हुए है। एक मरीज जिसकी तबीयत बहुत ही खराब हो गई थी उसको प्लाजमा दिया गया और फिर आज सुबह तक उसकी तबीयत में काफी सुधार हुआ है। इससे हम सबको प्लाजमा थेरेपी के नतीजे देखकर उत्साह बढ़ गया है।
अभी फिलहाल वो मरीज आईसीयू में है। में उम्मीद करता हूं के वो जल्द स्वस्थ होकर अपने घर जा सकेंगे।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एक का प्लाजमा दूसरे के काम आ रहा है चाहे वो कोई हो। भगवान ने इसमें कोई फर्क नहीं किया तो हमको भी नहीं करना चाहिए। हम लोगो ने आपस में दीवारें क्यों पैदा की है। हम सबको ये सबक लेना चाहिए अगर आपके मन में किसी दूसरे धर्म के व्यक्ति की प्रति दुर्भावना आए तो सोच लीजिएगा कि हो सकता है उसका प्लाजमा कल को आपके काम आए और आपकी ज़िन्दगी बच जाए।