दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लिखी पीएम मोदी को चिट्ठी, दिए कई सुझाव
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चिट्ठी लिखी है. सीएम केजरीवाल ने अपनी तरफ से लॉकडाउन 4.0 कैसा हो इसको लेकर कई सुझाव भेजें है. अभी कुछ दिनों पहले पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में उनसे सुझाव मांगे थे.
इसी को लेकर अब सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिख कर सुझाव भेजे है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से सुझाव मांगे थे, उनका कहना था कि जनता भी बताए वो कैसा लॉकडाउन चाहते है. जनता से तमाम सलाहो के बाद शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सारे सुझाव पीएम मोदी को भेज दिए है.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने लिखा है हम चाहते है कि जहां भी कंटेनमेंट ज़ोन हो वहां किसी प्रकार की ढिलाई नहीं होनी चाहिए. लेकिन कंटेनमेंट ज़ोन के बाहर आर्थिक गतिविधियां शुरू कर दी जाए. पर सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क अनिवार्य होने चाहिए. हालांकि लॉकडाउन में ढील देने से कोरोना के मामलों में थोड़ी बढ़ोतरी होगी लेकिन उस स्थिति से निपटने के लिए हमने अस्पतालों में ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, एम्बुलेंस और आईसीयू आदि की उचित व्यवस्था कर ली है.
सीएम अरविंद केजरीवाल की दिए हुए सुझाव कुछ इस प्रकार है.
तमाम स्कूल कॉलेज और सभी तरह के शिक्षण संस्थान बंद रहने चाहिए, लेकिन एक जून से एग्जाम और ऑनलाइन/डिस्टेंस लर्निंग की इजाजत मिलनी चाहिए.
सभी तरह के होटलों और हॉस्पिटैलिटी सेवाओं पर भी पाबंदी होनी चाहिए.
सभी सिनेमा हॉल, हम, स्विमिंग पूल, सभी तरह के एंटरटेनमेंट पार्क, थिएटर, बार और ऑडिटोरियम, असेंबली हॉल बंद रहने चाहिए.
साथ ही सब तरह की जमावड़े पर पाबंदी होनी चाहिए. इसमें सामाजिक, राजनीतिक, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट, और धार्मिक जमावड़े शामिल है.
सभी तरह के धार्मिक स्थल भी बंद रहने चाहिए.
नाई की दुकान, सपा, और सैलून भी बंद रहने चाहिए.