रेल पटरी किनारे गला रेत हत्या कर फेकी लाश बरामद,तफ्तीश मे जुटी पुलिस।
मधुबनी।रिपोर्टर- नवीन नायक।मधुबनी जिले के जयनगर थाना क्षेत्र के जयनगर नेपाली रेल लाइन के पूरब जेएनवाय अस्पताल के पीछे एक तालाब मे तेज हत्यार से गला रेतकर हत्या की गई शव बरामद हुई।
इस अज्ञात शव की बरामद होने से इलाके मे सनसनी का माहौल बन गई। स्थानीय लोगो के द्वारा जयनगर थाना पुलिस को सूचना दी गई, मौके पर जयनगर थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुँच कर तालाब से शव को बाहर निकलवाया।तालाब से बरामद शव को अपने कब्जे मे लेकर तफ्तीश मे जुट गई।
हाँलांकि अभी अभी तक मृत ब्यक्ति की पहचान नही हो पाई है। जयनगर थाना पुलिस आगे की कार्यवाही मे जुटी हुई है।