अधवाड़ा समूह की नदी में मिली अधेड़ का शव
दरभंगा:- जिले के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के रघवा टोला के समीप अधवाड़ा समूह की बुधनढ नदी में शनिवार को लुंगी व शर्ट पहने औंधे मुंह चित पड़ी अज्ञात अधेड़ की लाश मिली लाश मिलने की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग नदी किनारे जुट गए।ग्रामीणों की सूचना पर सिंहवाड़ा थाना अध्य्क्ष अमित कुमार ने मौके पर पहुंच लाश को कब्जे में लेकर डीएमसीएच भेज दिया है। थाना अध्य्क्ष ने बताया कि लाश की पहचान हेतु शीत गृह में रखा जाएगा।