जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में सीआरपीएफ की एक गाड़ी को प्रदर्शनकारियों ने निशाना बनाया। हमले के बाद मौके से निकलने की कोशिश में गाड़ी के नीचे आकर तीन लोग कुचले गए। इसके बाद, घाटी में कई प्रदर्शन हुए और लोगों ने राज्य की महबूबा मुफ्ती सरकार की आलोचना की। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, गाड़ी के नीचे आने से घायल 3 लोगों में से एक की बाद में मौत हो गई। घटना श्रीनगर के नौहटा इलाके में हुई।घटना ऐसे वक्त में हुई है, जब कुछ दिन बाद ही गृह मंत्री राजनाथ सिंह प्रदेश के दौरे पर आने वाले हैं। इसकी वजह से कश्मीरी युवाओं तक पहुंचने की मोदी सरकार की कोशिशों को झटका लग सकता है। बता दें कि हाल ही में केंद्र सरकार ने ऐलान किया था कि रमजान के महीने में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की मुहिम को रोक दिया जाएगा।