रेड ज़ोन में क्रिकेट के प्रेक्टिस की अनुमति नहीं, कई प्लेयर्स को करना होगा इंतजार
टीम इंडिया के खिलाड़ियों का व्यक्तिगत प्रैक्टिस के लिए बीसीसीआई यानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने रणनीति बना ली है. लेकिन टीम इंडिया के खिलाड़ियों जैसे अजिंक्या रहाणे और रोहित शर्मा जैसे शीर्ष खिलाड़ियों को मुंबई शहर में व्यक्तिगत ट्रैनिंग शुरू करने के लिए अभी और इंतजार करना होगा. क्योंकि मुंबई अभी कोवि़ड 19 के रेड ज़ोन में है. मुंबई में अभी तक राज्य सरकार ने खेल सुविधाओं को खोलने की इजाजत नहीं दी है. राज्य की महाराष्ट्र सरकार ने सिर्फ ग्रीन और ऑरेंज ज़ोन में व्यक्तिगत ट्रैनिंग के लिए दर्शकों के बिना स्टेडियम खोलने की इजाजत दे दी है. गृह मंत्रालय ने 31 मई तक लॉकडाउन 4.0 जारी रखा है. और इस चौथे चरण के लॉकडाउन में गृह मंत्रालय ने बहुत सी छूट दी थी, लेकिन राज्य सरकार ने ये फैसला किया है.
मुंबई के साथ साथ ठाणे, नवीं मुंबई, मीरा भयंदर, वसई विरार और कल्याण डोम्बिवली जैसे इसके आसपास के इलाकों को भी रेड ज़ोन घोषित किया गया है. एमसीए यानी मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के एक अधिकारी ने प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया से कहा है हम स्टेडियमों और खेल सुविधाओं को खोलने से संबंधित राज्य सरकार के नियमो का कड़ाई से पालन करेंगे.
एमसीए के अन्तर्गत तीन सुविधाएं यूज कर सकते है, वानखेड़े स्टेडियम, बांद्रा कुर्ला परिसर और सचिन तेंदुलकर जिमखाना, लेकिन सरकार के दिशानिर्देशों के कारण ये सब बंद रहेंगे. इसके अलावा ब्रेब्रोन स्टेडियम में भी क्रिकेट का अभ्यास शुरू नहीं किया जा सकता है, ब्रेब्रोन स्टेडियम मुंबई के मरीन ड्राइव पर स्थित है.