Thursday, September 28, 2023
Home बिज़नेस गांव में देश का पहला 5G ट्रायल: यह टेस्टिंग एयरटेल ने 3500...

गांव में देश का पहला 5G ट्रायल: यह टेस्टिंग एयरटेल ने 3500 MHz कैपेसिटी वाले स्पेक्ट्रम पर की, 4G के मुकाबले 10 गुना ज्यादा डाउनलोड स्पीड मिलेगी

- Advertisement -

गांव में देश का पहला 5G ट्रायल: यह टेस्टिंग एयरटेल ने 3500 MHz कैपेसिटी वाले स्पेक्ट्रम पर की, 4G के मुकाबले 10 गुना ज्यादा डाउनलोड स्पीड मिलेगी

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

 

 

 

एयरटेल कंपनी ने भारत के गांव में भी 5G का ट्रायल शुरू कर दिया है। कंपनी ने बताया कि यह ट्रायल वह दिल्ली NCR के आउटर में स्थित भाईपुर ब्रह्मानन गांव में कर रही है। एयरटेल यह ट्रायल एरिक्सन कंपनी के साथ मिलकर कर रही है। यह पहली बार होगा जब कोई टेलीकॉम कंपनी किसी गांव में 5G का ट्रायल कर रही है। DoT के मुताबिक, 4G टेक्नोलॉजी के मुकाबले 5G टेक्नोलॉजी में 10 गुना बेहतर डाउनलोड स्पीड मिलने की उम्मीद है।

एयरटेल और एरिक्सन ने मिलकर किया ट्रायल
कुछ महीने पहले भारती एयरटेल और एरिक्सन ने हाथ मिलाया था ताकि 5G नेटवर्क की इंटरनेट स्पीड 1GB/s से भी ज्यादा किया जा सके। दोनों मिलकर दिल्ली NCR के साइबर हब गुरुग्राम में ट्रायल कर चुके हैं। यह टेस्टिंग 3500 MHz कैपेसिटी वाले ट्रायल स्पेक्ट्रम पर की गई थी। एयरटेल ट्रायल के दौरान कंपनी 1Gbps से ज्यादा की स्पीड हासिल कर चुकी है। जो कि देश में 4G नेटवर्क पर मिलने वाली स्पीड से ज्यादा है।

5G के जरिए क्लाउड से क्लाइंट कनेक्ट हो सकेंगे
5G सेलुलर टेक्नोलॉजी में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी है। 5G के तहत यूजर्स को ज्यादा स्पीड, कम लेटेंसी और ज्यादा फ्लेक्सिबिलिटी मिलेगी। 5G सेलुलर टेक्नोलॉजी की बात करें तो ये क्लाउड से क्लाइंट को कनेक्ट करेगा। 5G एक नए प्रोसेस के जरिए वन सिंगल डिजिटल सिग्नल को कई चैनल्स में भेजेगा। इससे न सिर्फ बेहतर इंटरनेट स्पीड मिलेगी, बल्कि इससे ऑटोमेशन को भी नया रूप मिलेगा।

स्पीड के अलावा भी 5G कई जगह काम आएगा। इससे कनेक्टिविटी तो बेहतर होगी ही साथ ही 5G टेक्नोलॉजी की मदद से ड्राइवर लेस कार के सपने को साकार करने में आसान होगी। यह हेल्थकेयर, वर्चुअल रियलिटी, क्लाउड गेमिंग को भी आसान बनाएगा।

फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस सर्विस का भी लाभ उठा सकेंगे
यह ट्रायल से उस दीवार को तोड़ने में मदद मिलेगी, जिसके बारे में सोचा जाता है कि 5G अभी सिर्फ शहरों में लाया जाएगा। गांव और शहरों के बीच डिजिटल डिवाइडर की बात होती है, जो दूर हो जाएगी। 5G की मदद से यूजर्स को बेहतर मोबाइल ब्रांड बैंड कनेक्शन मिलेगा और वे फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस सर्विस का भी लाभ उठा सकेंगे। हालांकि ट्रायल के दौरान आम लोग 5G इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।

 

 
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

हैरी पॉटर के प्रोफेसर डम्बलडोर का निधन: निमोनिया से पीड़ित थे एक्टर सर माइकल गैम्बन, पॉटर सीरीज की 6 फिल्मों का हिस्सा रहे

10 मिनट पहलेकॉपी लिंकहॉलीवुड की मशहूर हैरी पॉटर सीरीज में प्रोफेसर एल्बस डम्बलडोर का किरदार निभाने वाले एक्टर सर माइकल गैम्बन का निधन हो...

Chandrayaan-3: चांद पर अब तक नहीं जगे विक्रम और प्रज्ञान, सोमनाथ मंदिर पहुंचे इसरो चीफ; की पूजा अर्चना

ऐप पर पढ़ेंChandrayaan 3: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी इसरो के वैज्ञानिक कई दिन से चंद्रयान-3 के लैंडर विक्रम और रोवर प्रज्ञान को जगाने...

क्या टीम इंडिया की विश्व कप की तैयारी से खुश हैं राहुल द्रविड़, ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद दिया ये बयान

ऐप पर पढ़ेंभारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने राजकोट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में मिली हार के बावजूद...

अक्षर पटेल हुए वर्ल्ड कप 2023 से बाहर, रिप्लेसमेंट का भी हो गया ऐलान

ऐप पर पढ़ेंभारतीय टीम के ऑलराउंडर अक्षर पटेल आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो गए हैं। अक्षर पटेल को एशिया कप 2023...

Recent Comments