ग्रीन जोन दरभंगा में हुई कोरोना पॉजिटिव, अधिकारी ने की पुष्टि
वरूण के साथ रिपोर्टर सोनू दरभंगा: अब तक दरभंगा कोरोना संक्रमण से बचा हुआ था। पर रविवार से जतायी जा रही आशंका सोमवार को फलीभूत हो गयी। संदिग्ध की जाँच रिपोर्ट पॉजिटिव आ जाने के बाद प्रशासनिक तैयारियां और तेज होने की उम्मीद है और लॉकडाउन अधिक सख्त होने की भी पूरी संभावना बन गयी है।
दरअसल दिल्ली से चोरी-छुपे नगर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में पहुंचे युवक की जांच में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। डीएमसीएच अधीक्षक डॉ. आरआर प्रसाद ने सोमवार को इसकी पुष्टि की है। युवक की जांच रिपोर्ट रविवार को डीएमसीएच से विशेषज्ञों की राय के लिए पटना भेजी गई थी।

आरएमआरआई, पटना में पुष्टि होने के बाद डीएमसीएच अधीक्षक ने मरीज के कोरोना पॉजिटिव होने की घोषणा की। गत 23 अप्रैल को यह युवक एम्बुलेंस से दिल्ली से दरभंगा पहुंचा था। जिला प्रशासन ने 24 अप्रैल को उसे डीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया था। इसके बाद उसके सैंपल को जांच के लिए माइक्रोबायोलॉजी विभाग में भेजा गया था।
फिलहाल उसे डीएमसीएच के बीएससी नर्सिंग कॉलेज स्थित आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। मरीज में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि होते ही जिला प्रशासन इलाके को सील करने में जुट गया है। मरीज के परिवार के लोगों को भी डीएमसीएच लाकर कवारेंटाइन कर दिया गया है