Friday, June 9, 2023
Home Corona Virus आजादपुर मंडी में पाए गए कोरोना मरीज दुकानें सील।

आजादपुर मंडी में पाए गए कोरोना मरीज दुकानें सील।

आजादपुर मंडी में पाए गए कोरोना मरीज दुकानें सील।


कोरोना वायरस के चलते पूरी दुनिया में खलबली मची हुई है। हर देश इससे प्रभावित है। हर देश अपने कैपिबिलिटी के हिसाब से इससे लड़ रहा है। हमारे देश में भी कुछ हाल ऐसा ही है। हम भी तमाम कोशिश कर रहे है इससे पार पाने की। इसीलिए पीएम मोदी ने लॉकडाउन 2.0 को 3 मई तक का ऐलान किया था। अब भी ये साफ नहीं है कि 3 मई के बाद लॉकडाउन खत्म होगा या इसको बढ़ाया जाएगा।
इसी कड़ी के दिल्ली के आजादपुर मंडी में 11 व्यवरी कोरोना पॉजिटिव मिले है। इसके बाद कई दुकानों को सील कर दिया गया है। जो भी व्यापारियों के संपर्क में आए लोगो को क्वारंटाइन किया गया है। 1 व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है आजादपुर मंडी में। इसके बाद उससे को संपर्क में आए है उन व्यापारियों का टेस्ट किया जा रहा है।


ऐसा पता चला है कि आजादपुर मंडी में अब तक एक दर्जन से अधिक व्यापारी कोरोना पॉजिटिव मिल चुके है। इस कारण इन बढ़ते हुए मामलों को देख व्यापारी डरे हुए है। दिल्ली में कोरोना संक्रमण की संख्या तीन हजार पार कर चुकी है जिसमे से 54 लोगो की मृत्यु भी हो चुकी है, लेकिन एक हजार से ज्यादा लोग ठीक भी हो चुके है।


आपको बता दें कि दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल में सीआरपीएफ के एक जवान मोहम्मद इकराम कोरोनावायरस से जंग हार गए, जिसके कारण सीआरपीएफ की उस एक बटालियन को सील कर दिया गया है। एक दिन में ही सिर्फ दिल्ली में सीआरपीएफ के 46 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए है, जिसके बाद 1100 जवानों की बटालियन को क्वेरंटाइन करने का फैसला किया गया है।


उधर तबलीगी जमात के मरकज मामले की जांच कर रहे है क्राइम ब्रांच। क्राइम ब्रांच के एक कांस्टेबल भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। उसके बाद जांच में शामिल 15 पुलिस वालो को क्वारनटीन कर दिया गया है। कुल मिलाकर अभी तक कोरोना से 42 पुलिसकर्मी सक्रमित हो चुके है। इन संक्रमण को बढ़ते देख 60 स्पेशल जगह तैयार कि गई है, कहा उनके रुकने का इंतेजाम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

5 कारें जो बन सकती हैं आपकी पहली पसंद: माइलेज, मेंटेनेंस से सेफ्टी रेटिंग तक, आपके बजट पर खरी उतरेंगी ये कारें; अभी ट्राइबर...

5 कारें जो बन सकती हैं आपकी पहली पसंद: माइलेज, मेंटेनेंस से सेफ्टी रेटिंग तक, आपके बजट पर खरी उतरेंगी ये कारें;...

महंगाई का मार: इस महीने अब तक 7वीं बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, दिल्ली में पेट्रोल 103.54 और डीजल 92.12 रुपए पर पहुंचा

महंगाई का मार: इस महीने अब तक 7वीं बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, दिल्ली में पेट्रोल 103.54 और डीजल 92.12 रुपए पर...

RBI की मॉनेटरी पॉलिसी LIVE: रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में नहीं किया कोई बदलाव, रेपो रेट 4% पर और रिवर्स रेपो रेट 3.35%...

RBI की मॉनेटरी पॉलिसी LIVE: रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में नहीं किया कोई बदलाव, रेपो रेट 4% पर और रिवर्स रेपो...

लालू की पाठशाला: पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा- आंदोलन करो-जेल भरो, मुकदमा से मत डरो

लालू की पाठशाला: पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा- आंदोलन करो-जेल भरो, मुकदमा से मत डरो   सार लालू प्रसाद मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के...

Recent Comments