कोरोना एक्सन टीम ने कोरोना वारियर्स को किया सम्मानित
सिंहवाड़ा। कोरोना एक्सन टीम द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाह्न पर शनिवार को सिंहवाड़ा के पूर्व प्रमुख सह भाजपा प्रदेश प्रतिनिधि जाले विधानसभा डॉ रंगनाथ ठाकुर व जिला परिषद सदस्य ओम प्रकाश ठाकुर ने इस वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए अपने जान की परवाह किये बिना दिन रात सेवा में लगे रहने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिंहवाड़ा के डॉक्टर , नर्स, सफाईकर्मी व सिंहवाड़ा थाना प्रभारी अकमल खुर्सीद एव बिठौली चौक पर तैनात पुलिसकर्मियों की सम्मानित कर उनका हौसला अफजाई की। मौके पर हीरा लाल ठाकुर, सुबेश ठाकुर,केशव पांडेय, प्रदीप कुमार, मुन्ना चौबे, भुवन राय, आदित्य कुमार राज मौजूद थे।