मिथिला स्टूडेंट यूनियन के द्वारा लगातार समाज सेवा
सोनू झा रोजाना सेकड़ो लोगों के लिए भोजन,फ़ूड पैकेट और मास्क बाँट रहे हैं एमएसयू के सेनानी
माननीय पत्रकार महोदय आज दिनांक 26 अप्रैल रविवार को मिथिला स्टूडेंट यूनियन के सेनानी के द्वारा एलसीएस कॉलेज पर कम्युनिटी किचन के माध्यम से सेकड़ो लोगों को भोजन कराया गया
एमएसयू के विश्वविद्यालय अध्यक्ष अमन सक्सेना ने कहा पिछले 25 दिनों से एमएसयू के सेनानी के द्वारा राहत कार्य किया जा रहा है रोजाना सैकड़ों मास्क बनाकर लोगों के बीच वितरण किया जा रहा है वहीं पिछले 3 दिनों से एलसीएस कॉलेज पर शशि शंकर के नेतृत्व में कम्युनिटी किचन चलाया जा रहा है जहां रोजाना सैकड़ों लोग आकर भोजन कर रहे है रोजाना सेकड़ो फ़ूड पैकेट गरीब,बेघर,असहाय लोगों के लिए तैयार किया जा रहा हैं जो रात के समय सड़क पर रह रहे लोगों के बीच दिया जाता हैं.
अमन ने कहा पूर्व में हमलोगो के द्वारा व्हाट्सप्प पर कोरोना फाइटरस ग्रूप बनाया गया था जहाँ जरुरत मंद लोगों को मदद पहुंचाने लिए लोगों से मदद की अपील की गयी कई लोगों ने बढ़ चढ़ कर मदद किया हैं जिसका नतीजा आज तक करीब 3000 लोगों को मास्क बाँटा जा चूका हैं आज भी वार्ड 17 दोनार,गंगासागर के इलाकों में सेकड़ो मास्क बाँटा गया हैं.
वहीं रोजाना सेकड़ो गरीब लोगों को कम्युनिटी किचन के माध्यम से भोजन कराया जा रहा हैं जबकि रात के समय सेकड़ो फ़ूड पैकेट तैयार कर दोनार,स्टेशन,कटहलबाड़ी,मिर्जापुर नाका 5,लहेरियासराय के इलाकों में जाकर सड़क पर रहे लोगो के बीच बाँटा जा रहा हैं उन्होंने कहा इच्छा शक्ति से सब कुछ किया जा सकता है बस करने की जरूरत होती है.
आज शशि शंकर,अर्जुन दास, सिद्धार्थ वत्स,विकास चौधरी,नटवर शर्मा,नरेश,मुन्ना जी,सौरभ मिश्रा,लालू आदि लोगों ने इसे सच कर दिखाया हैं हमारे पास ना पैसा हैं ना संसाधन फिर भी रोजाना जरूरतमंद लोगों को विभिन्न तरीको से मदद पहुंचाने की कोशिश की जा रही हैं हम लोगों के बीच जाकर उनसे पैसे,रासन और मास्क में उपयोग होने वाले कपड़ा भी ले लेते हैं जरुरत पड़ने पर कुछ घरों में जाकर खाली कंटेनर दे आते हैं और लोग कंटेनर भर भोजन हमें दे देते हैं जिसे रात में ले जाकर सड़क पर रह रहे जरूरतमंद लोगों को दे दिया जाता हैं उन्होंने कहा जब तक समस्या बनी रहेगी तब तक हमलोगो का अभियान जारी रहेगा