लोगो के बीच सीओ ने किया राहत सामग्री का वितरण
सिंहवाड़ा। सीओ सुशील कुमार उपाध्याय ने शनिवार को मनिकौली में रह मजदूरी कर रहे सीतामढ़ी जिले के एक मजदूर को राहत सामग्री दी।
वही सिक्किम के मैनिपाल निवासी एक परिवार के साथ -साथ चकदरगाह के 4 परिवारों के बीच कच्चा राशन वितरण किया। मौके पर एएसआई उपेंद्र सिंह,मुखिया नथुनी साह, सरपंच प्रतिनिधि मो. आबिद भाजपा नेता संतोष ठाकुर मौजूद थे।