सीएम नीतीश ने किया राज्य के पहले एलिवेटेड पथ का उद्घाटन, उत्तर व दक्षिण बिहार की घटी दूरी
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को बिहार के पहले और सबसे बड़े एलिवेटेड पथ का उद्घाटन किया। पटना के दीघा से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के बीच बने इस एलिवेटेड कॉरिडोर के उद्घाटन के अवसर पर उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडेय और सांसद रामकृपाल यादव भी मौजूद रहे।
उत्तर व दक्षिण बिहार की घटी दूरी
अब इस कॉरिडोर के बनने से उत्तर व दक्षिण बिहार के शहरों के बीच की दूरी घट जाएगी और आने-जाने में कम समय लगेगा।
बिहार का सबसे लंबा और पहला एलिवेटेड पथ
बिहार के सबसे पहले एलिवेटेड पथ का निर्माण में करीब 13 सौ करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। उद्घाटन के साथ ही इस पथ पर वाहनों का आवागमन शुरू हो गया है। एलिवेटेड कॉरिडोर के साथ 106 मीटर लंबा रेल ओवर ब्रिज भी बनाया गया है। इसकी लंबाई 12.27 किमी है।