सीबीएसई 12वीं की टॉपर मेघना श्रीवास्तव ने इस सफलता का श्रेय अपनी मेहनत और स्कूल और पैरंट्स से मिले सपॉर्ट को दिया। उन्होंने कहा कि वह आगे साइकॉलजी में अपनी पढ़ाई करना चाहती हैं। मेघना ने बताया कि यूनिवर्सिटी ऑफ कोलंबिया से वह आगे अपनी पढ़ाई करना चाहती हैं। भविष्य की योजनाओं के बारे में उन्होंने कहा कि वह कम्युनिटी सर्विस के क्षेत्र में कुछ काम करना चाहती हैं।
मेघना को अर्थशास्त्र में 100 में से 100 नंबर मिले हैं। अर्थशास्त्र का पर्चा लीक होने के कारण दुबारा पेपर कराने हुए थे। इस पर उन्होंने कहा कि शुरुआत में फिर से परीक्षा होने पर उन्होंने कहा कि मेरे लिए शुरू में यह खबर बहुत निराश करनेवाली थी। मैं बहुत परेशान भी थी क्योंकि मेरा पहला पेपर काफी अच्छा हुआ था। जब दुबारा मैंने पेपर दिया तो वह भी काफी अच्छा गया।
कम्युनिटी सर्विस करना चाहती हैं मेघना
मेघना ने कहा कि अभी भविष्य के लिए बहुत कुछ नहीं सोचा है, लेकिन साइकॉलजी की पढ़ाई करने के बारे में सोचा है। उन्होंने कहा कि भविष्य में कम्युनिटी सर्विस करना चाहती हूं। मेघना ने कहा, ‘उत्तराखंड के 2 गांवों में कम्युनिटी सर्विस भी की है। मेरे लिए वह अनुभव बहुत खुशी देने वाला था। मैंने सोचा है कि भविष्य में मौका मिला तो कम्युनिटी सर्विस करूंगी।
‘बहुत अलग अनुभव हो रहा है इस वक्त’
मेघना ने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे 499 अंक मिलेंगे, लेकिन मैंने हमेशा बहुत मेहनत की। देश की टॉपर बनने पर उन्होंने कहा, ‘इस वक्त मेरे लिए बहुत खुशी का मौका है और यह अनुभव बहुत अलग है। मैं बस यही कहना चाहती हूं कि अपना काम मेहनत से करते रहना चाहिए रिजल्ट खुद ही मिल जाता है। पूरे साल पढ़ाई के दौरान मुझे घर पर पैरंट्स से भी बहुत सहयोग मिला।’