कुशेश्वरस्थान में सभी सीटों पर भाजपा समर्थित उम्मीदवारों को जिताने का आह्वान-बेबी कुमारी।।
आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित हेतु कुशेश्वरस्थान विधानसभा स्तरीय बैठक सतिघाट स्थित भाजपा कार्यालय में मंडल अध्यक्ष मणि कान्त झा की अध्यक्षता में हुयी। बैठक की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ० श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर किया गया।बैठक में उपस्थित प्रमुख कार्यकर्ताओं एवं संभावित प्रत्याशियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बिहार प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्षा एवं बोचहा के पूर्व विधायक श्रीमती बेबी कुमारी ने शीर्ष नेतृत्व द्वारा जिला परिषद चुनाव में अपना प्रत्यासी खड़ा करने एवं अन्य पदों पर भी पार्टी समर्थित उम्मीदवारों को मजबूती से जिताने के शीर्ष नेतृत्व के निर्णय से अवगत कराया।
मुख्य अतिथि बेबी कुमारी ने कहा कि गाँव के विकास का सपना तभी साकार होगा जब भाजपा के कार्यकर्ता पंचायती राज के माध्यम से अपने विचारधारा के लोगों को जनप्रतिनिधि चुनकर वार्ड स्तर से जिला परिषद तक भेजने का काम करेंगे।बैठक में उपस्थित जिला अध्यक्ष जीवछ सहनी ने कार्यकर्ताओं को संगठन का रीढ़ बताते हुए पार्टी समर्थित उम्मीदवारों को जिताने के लिए गांव में चौपाल लगाने एवं बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने का आह्वान किया।मंडल अध्यक्ष श्री झा ने एक सीट से समान विचारधारा वाले एक हीं प्रत्यासी को आपसी सहमति से उतारने का आह्वान किया जिससे कुशेश्वरस्थान में भाजपा समर्थित ज्यादे से ज्यादे जन प्रतिनिधि चुनकर आये एवं कुशेश्वरस्थान का सर्वांगीण विकास हो सके।मंडल अध्यक्ष के इस आह्वान का उपस्थित सभी प्रमुख कार्यकर्ताओं एवं उपस्थित सभी संभावित प्रत्याशियों ने स्वागत किया एवं इस दिशा में पहल करने के लिए मंडल अध्यक्ष मणि कान्त झा को अधिकृत किया।
इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत मिथिला के रीति रिवाज के अनुसार पाग,चादर एवं माला से किया गया।इस दौरान राजद एवं कांग्रेस छोड़कर शोनेलाल यादव,लाल बहादुर यादव,सुकदेव कमती सहित कई कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण किया।अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष कामेश्वर दास को जिला परिषद क्षेत्र का प्रभारी नियुक्त किया गया।इस बैठक में मंडल महामंत्री मिंकू कुमार यादव,संजय कुमार सिंह,बाबा कामेश्वर दास,मंडल उपाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार चौधरी,अमरेंद्र कुमार सिंह,कपिलदेव महतो,अनिल कुमार पासवान,मोहन प्रसाद निराला,रामचंद्र चौधरी,महिला मोर्चा के मंडल अध्यक्ष रेणु कुमारी,अंकित कुमार सिंह,रामविलास मुखिया,अशोक साह, संतोष कुमार चौपाल,अब्दुल गफूर,पंकज कुमार झा,जयमंगल ठाकुर, ललित साह,रामबाबू सदा,कारी राम,वकील पासवान,महिंद्र नारायण ठाकुर,लाल बहादुर यादव, सोशल मीडिया के जिला सह संयोजक सुबित पाठक,सहित सभी प्रमुख कार्यकर्ता एवं क्षेत्र के सभी संभावित प्रत्यासी मौजूद थे।