अभी – अभी एक बड़ी खबर सिंहवाड़ा से आ रही है । जहाँ अमानवीय वैमनस्यता का कुकृत्य सामने आया है। सिंहवाड़ा क्षेत्र के निस्ता गाँव मे अभी अभी एक कंपाउंडर की गोली मारकर हत्या कर दी गयी ।
हमारे सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि मृतक निस्तवासी वसी अहमद का पुत्र रियाज अहमद है । जो कि होम्योपैथिक चिकित्सक के यहाँ कंपाउंडर का कार्य करता है । सूत्रों के अनुसार वारदात के वक़्त वह क्लीनिक बंद कर अपने घर जा रहा था ।
विस्तृत जानकारी थोड़ी देर में प्रेषित की जाएगी ।