बिहार के समस्तीपुर जिले में एक बड़ी दुर्घटना हो गई है । कुछ लड़के छठ पर्व के लिए मिट्टी लाने गए थे । मौके पर किसी कारण से मिट्टी धंस गई । मिट्टी धंसने से उसके नीचे 18 लड़के दब गए । मिट्टी धंसने के कारण चार लड़कों की मौके पर ही मौत हो गई । छह लोग घायल हैं जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है ।
घटना समस्तीपुर जिले के उजियारपुर के नजीरपुर सुरहनिया पोखर की है । मिट्टी धंसने के कारण तीन लड़कों की मौके पर ही मौत हो गई । मिट्टी के नीचे कई और लड़कों के दबे होने की आशंका है । स्थानीय प्रशासन ने ग्रामीणों के सहयोग से राहत और बचाव अभियान शुरू कर दिया है घायलों को डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है ।
महापर्व छठ से पहले इस तरह की घटनाओं से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गयी है । जिस प्रकार घर के लोग इस महापर्व में एक जगह जुटते हैं , उसी जगह इस तरह की असामियिक घटना अन्तरात्मा को झकझोर देती है ।