पटना में जुआ खेलने को लेकर विवाद में पुलिस और पब्लिक के बीच हिंसक झड़क हुई। पुलिस ने इस दौरान फायरिंग की, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। पब्लिक के साथ हुई झड़क में दारोगा भी गंभीर रुप से घायल हो गए हैं।
अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार बेउर के एतवारपुर में रविवार की रात लोग जुआ खेल रहे थे। पेट्रोलिंग पर निकली पुलिस ने जब उन लोगों को जुआ खेलने के लिए मना किया। इस दौरान पुलिस और उन लोगों के बीच बहस और बाद में मारपीट होने लगी। स्थानीय नागरिकों से घिरने के बाद पुलिस ने फायरिंग की, जिसमें सुरेश उर्फ चिंटू के सीने में गोली लग गई और उसकी मौत हो गई। फायरिंग में दो अन्य लोगों को भी गोली लगी। गुस्साई भीड़ ने दारोगा त्रिशूल पांडेय की पिटाई कर दी, जिसमें वो गंभीर रुप से घायल हो गए।
सोमवार सुबह अपने पुलिसकर्मी जब अपने साथियों को छुड़ाने पहुंचे तो लोगों ने उन पर पथराव करना शुरू कर दिया। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है।