अभी अभी असमा के उपेंद्र मुखिया के घर के पास बिरौल से तेज गति से आ रही बोलेरो वाहन ने कुशेश्वरस्थान से आ रहे हरौली निवासी दो बाइक सवार को कुचल दिया ।
बताया जा रहा है कि दोनों में से एक हरौली पंचायत के हरौली निवासी रामशरण चौपाल का पुत्र है तथा दूसरा नागेश्वर ठाकुर का पुत्र है । जिसमें की रामशरण चौपाल के पुत्र की मृत्यु हो गयी है और दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है ।
वहीं बोलेरो चालक मौके से फरार हो गया है , स्थानीय लोगों का कहना है कि थाना प्रभारी राशिद परवेज़ की सूझ बूझ से एक कि जान बच पायी है । वहीं पुलिस ने मृतक के शरीर को पोस्टमार्टम जांच के लिए भेज दिया है ।