पेट्रोल-डीजल की महंगाई को लेकर मोदी सरकार की घेराबंदी कर रही कांग्रेस ने अब विपक्षी दलों के साथ मिलकर 10 सितंबर को भारत बंद का ऐलान किया है। एनडीए पर जनता की गाढ़ी कमाई लूटने का आरोप लगाते हुए पार्टी ने कहा है कि चार साल में सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर टैक्स से साढे ग्यारह लाख करोड़ की वसूली की है।
पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस सिलेंडर के दामों में भारी वृद्धि के अलावा व्यापक महंगाई का मुद्दा भी कांग्रेस इस भारत बंद में उठाएगी। भारत बंद के दौरान पार्टी पूरे देश में भाजपा सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेगी |
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि जनता को असुविधा न हो इसलिए भारत बंद सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक चलेगा। सोई हुई सरकार को विरोध के हुंकार से जगाने का प्रयास होगा। उन्होंने कहा कि चार साल में मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क में 211 फीसद की वृद्धि कर 11 लाख करोड़ रुपये अतिरिक्त जनता की जेब से निकाल लिए हैं। वही प्राप्त सूचना के अनुसार ममता बनर्जी कांग्रेस के भारत बंद का पूरी तरह समर्थन करेंगी लेकिन बंद में शामिल नहीं होगी ।
प्रदेश अध्यक्षों के साथ बैठक से पहले कांग्रेस के सभी शीर्ष पदाधिकारियों की बैठक भी हुई। दोनों बैठकों के बाद अशोक गहलोत, अहमद पटेल, मल्लिकार्जुन खड़गे, मोतीलाल वोरा और रणदीप सुरजेवाला ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस कर 10 सितंबर को भारत बंद के पार्टी के फैसले की घोषणा की।