कर्नाटक में तीन लोकसभा और दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम आ गए हैं। दो लोकसभा सीट और 2 विधानसभा सीट पर कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन को जीत मिली है। वहीं, भाजपा को केवल शिमोगा लोकसभा सीट पर ही कामयाबी मिल पाई। नतीजे कर्नाटक की राजनीति के लिहाज से बेहद अहम माने जा रहे हैं ।
मांड्या लोकसभा सीट पर जहां जेडीएस को कामयाबी मिली, वहीं बेल्लारी में कांग्रेस को जीत हासिल हुई। शिमोगा में भाजपा को जीत हासिल हुई। रामनगर विधानसभा सीट पर जेडीएस ने जीत दर्ज की। यहां जेडीएस की प्रत्याशी सीएम एचडी कुमारस्वामी की पत्नी अनीता कुमारस्वामी को बनाया गया था। जामखंडी विधानसभा सीट पर कांग्रेस को जीत हासिल हुई। शिमोगा लोकसभा सीट से येदियुरप्पा के बेटे राघवेन्द्र को जीत मिली। वहीं बेल्लारी लोकसभा सीट पर कांग्रेस को सफलता मिली। कांग्रेस ने यहां से वीएस उगरप्पा को प्रत्याशी बनाया था।