आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की शादी को अभी तकरीबन 6 महीने ही हुए हैं कि तलाक की अर्जी दायर करने की खबर आ रही है ।तेज प्रताप यादव ने पत्नी ऐश्वर्या से तलाक लेने के लिए पटना सिविल कोर्ट में अर्जी दी है । बता दें कि तेज प्रताप की शादी इसी साल 12 मई को पार्टी के विधायक और पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय से हुई थी ।
तेज प्रताप और ऐश्वर्या की शादी पटना के वेटरनरी कॉलेज मैदान में आयोजित की गई थी । ऐश्वर्या सारण की परसा सीट से आरजेडी विधायक चंद्रिका राय की बेटी हैं । उनके दादा बिहार के पहले यादव मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय हैं ।