Friday, June 9, 2023
Home राज्य बिहार BPSC 65th Result 2021: बिहार लोक सेवा आयोग आज जारी करेगा 65वीं...

BPSC 65th Result 2021: बिहार लोक सेवा आयोग आज जारी करेगा 65वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा का फाइनल रिजल्ट

BPSC 65th Result 2021: बिहार लोक सेवा आयोग आज जारी करेगा 65वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा का फाइनल रिजल्ट

बिहार 

 

सार

BPSC Final Result :बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) इस परीक्षा (65th Combined Competitive Examination) के माध्यम से बिहार सरकार के 14 विभागों में कुल 423 रिक्त पदों को भरेगा। बीपीएससी ने अगस्त और सितंबर 2021 के महीने में साक्षात्कार आयोजित किए थे।

बिहार लोक सेवा आयोग रिजल्ट

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) आज यानी गुरुवार, 07 अक्तूबर को 65वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के परिणाम घोषित करेगा। आयोग BPSC 65th CC Exam Final Result आधिकारिक वेबसाइट- bpsc.bih.nic.in पर घोषित किया जाएगा। बीपीएससी के संयुक्त सचिव-सह-परीक्षा नियंत्रक ने मीडिया को बताया कि बीपीएससी 65वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा का परिणाम 07 अक्तूबर, 2021 को पांच बजे तक जारी किया जाएगा। बिहार राज्य लोक सेवा परीक्षा के लिए जो उम्मीदवार अंतिम दौर यानी साक्षात्कार दौर के लिए उपस्थित हुए हैं, वे अपना परिणाम बीपीएससी की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर ऑनलाइन देख सकेंगे। बीपीएससी रिजल्ट देखने के लिए सीधा लिंक भी यहां दिया गया है।

 

यह भी पढ़ें : बिहार 65वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के फाइनल रिजल्ट को लेकर बीपीएससी सदस्य ने कही ये बड़ी बात  

बिहार सरकार के 423 प्रशासनिक पदों पर मिलेंगी नियुक्तियां

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) इस परीक्षा (65th Combined Competitive Examination) के माध्यम से बिहार सरकार के 14 विभागों में कुल 423 रिक्त प्रशासनिक अधिकारियों के पदों को भरेगा। 65वीं मुख्य परीक्षा में सफल रहे उम्मीदवारों के लिए बीपीएससी ने अगस्त और सितंबर 2021 के महीने में साक्षात्कार आयोजित किए थे। इन 423 पदों में से, 186 अनारक्षित वर्ग के लिए हैं, 41 ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित हैं। 53,6,68 और 59 क्रमशः एससी, एसटी, ईबीसी और पिछडे़ वर्ग के लिए आरक्षित हैं। विकलांगों के लिए 14 और एफएफडी के लिए 06 पद आरक्षित हैं।

जुलाई में आया था मुख्य परीक्षा का परिणाम

बीपीएससी ने 65वीं मुख्य परीक्षा 25 से 28 नवंबर, 2020 तक आयोजित की थी। बीपीएससी ने 65वीं संयुक्त प्रतियोगी मुख्य परीक्षा का परिणाम 01 जुलाई को घोषित कर दिया था। परिणाम के अनुसार, 1,142 सफल उम्मीदवारों ने मेरिट सूची में अपना स्थान बनाया था। इसके आधार पर उन्हें अगले दौर के लिए शॉर्टलिस्ट कर साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था। बीपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के लिए हर साल लाखों उम्मीदवार आवेदन करते हैं। इनमें से कुछ ही सफल हो पाते हैं। 

ऐसे चेक करें बीपीएससी 65वीं परीक्षा का परिणाम

  1. बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट- bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
  2. होम पेज पर, 65th Combined Competitive Examination Final Result लिंक पर क्लिक करें।
  3. स्क्रीन पर एक पीडीएफ फाइल दिखाई देगी।
  4. परिणाम पीडीएफ में चयनित योग्य उम्मीदवारों के नाम और रोल नंबर होंगे।
  5. सूची में अपना नाम खोजने के लिए Ctrl + F बटन दबाएं।
  6. खुलने वाले फाइंड बॉक्स में अपना नाम टाइप करें और एंटर करें।
बिहार लोक सेवा आयोग के एक सदस्य ने अमर उजाला एजुकेशन टीम से बातचीत में बताया कि बीपीएससी की ओर से कोरोना काल में करीब नौ हजार से अधिक उम्मीदवारों को साक्षात्कार आयोजित किया है। जबकि, अन्य राज्यों में अधिकतर ने परीक्षा, मूल्यांकन और साक्षात्कार प्रक्रिया को स्थगित कर दिया था। वहीं, इस साल बीपीएससी 64वीं और 65वीं मुख्य परीक्षाओं के फाइनल परिणाम भी जारी हो चुके हैं। यह एक उपलब्धि है।

 

BPSC 66वीं परीक्षा का परिणाम दिसंबर तक आएगा

आयोग के एक सदस्य ने बताया कि दिसंबर तक 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम जारी किए जाने की योजना है। इनके अलावा आयोग की ओर से 67वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के आयोजन की तैयारियां भी जा रही है। सदस्य ने बताया कि संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षाओं के अलावा इस साल कोरोना महामारी के खतरे के बावजूद बीपीएससी ने इंजीनियरिंग सेवा, मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर, असिस्टेंट  प्रोफेसर भर्ती आदि नियुक्तियों का काम भी बखूबी किया है।  

विस्तार

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) आज यानी गुरुवार, 07 अक्तूबर को 65वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के परिणाम घोषित करेगा। आयोग BPSC 65th CC Exam Final Result आधिकारिक वेबसाइट- bpsc.bih.nic.in पर घोषित किया जाएगा। बीपीएससी के संयुक्त सचिव-सह-परीक्षा नियंत्रक ने मीडिया को बताया कि बीपीएससी 65वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा का परिणाम 07 अक्तूबर, 2021 को पांच बजे तक जारी किया जाएगा। बिहार राज्य लोक सेवा परीक्षा के लिए जो उम्मीदवार अंतिम दौर यानी साक्षात्कार दौर के लिए उपस्थित हुए हैं, वे अपना परिणाम बीपीएससी की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर ऑनलाइन देख सकेंगे। बीपीएससी रिजल्ट देखने के लिए सीधा लिंक भी यहां दिया गया है।

 

बिहार सरकार के 423 प्रशासनिक पदों पर मिलेंगी नियुक्तियां

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) इस परीक्षा (65th Combined Competitive Examination) के माध्यम से बिहार सरकार के 14 विभागों में कुल 423 रिक्त प्रशासनिक अधिकारियों के पदों को भरेगा। 65वीं मुख्य परीक्षा में सफल रहे उम्मीदवारों के लिए बीपीएससी ने अगस्त और सितंबर 2021 के महीने में साक्षात्कार आयोजित किए थे। इन 423 पदों में से, 186 अनारक्षित वर्ग के लिए हैं, 41 ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित हैं। 53,6,68 और 59 क्रमशः एससी, एसटी, ईबीसी और पिछडे़ वर्ग के लिए आरक्षित हैं। विकलांगों के लिए 14 और एफएफडी के लिए 06 पद आरक्षित हैं।

जुलाई में आया था मुख्य परीक्षा का परिणाम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

5 कारें जो बन सकती हैं आपकी पहली पसंद: माइलेज, मेंटेनेंस से सेफ्टी रेटिंग तक, आपके बजट पर खरी उतरेंगी ये कारें; अभी ट्राइबर...

5 कारें जो बन सकती हैं आपकी पहली पसंद: माइलेज, मेंटेनेंस से सेफ्टी रेटिंग तक, आपके बजट पर खरी उतरेंगी ये कारें;...

महंगाई का मार: इस महीने अब तक 7वीं बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, दिल्ली में पेट्रोल 103.54 और डीजल 92.12 रुपए पर पहुंचा

महंगाई का मार: इस महीने अब तक 7वीं बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, दिल्ली में पेट्रोल 103.54 और डीजल 92.12 रुपए पर...

RBI की मॉनेटरी पॉलिसी LIVE: रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में नहीं किया कोई बदलाव, रेपो रेट 4% पर और रिवर्स रेपो रेट 3.35%...

RBI की मॉनेटरी पॉलिसी LIVE: रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में नहीं किया कोई बदलाव, रेपो रेट 4% पर और रिवर्स रेपो...

लालू की पाठशाला: पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा- आंदोलन करो-जेल भरो, मुकदमा से मत डरो

लालू की पाठशाला: पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा- आंदोलन करो-जेल भरो, मुकदमा से मत डरो   सार लालू प्रसाद मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के...

Recent Comments