रक्त क्रांति संगठन की ओर से डीएमसीएच में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।
रक्तदान शिविर में कुल 30 लोगों ने रक्तदान किया ।मौके पर रक्त क्रांति संगठन के अध्यक्ष समाजसेवी प्रशांत कश्यप ने कहा कि लॉकडाउन के चलते बल्ड की हो रही कमी को दूर करने के लिए संगठन आगे आया है जिससे किसी मरीज को इस लॉकडॉन में खून की कमी का सामना नहीं करना पड़े ।
युवा नेता आदित्य झा मैथिल ने कहा कि इस महामारी के समय में मानव जीवन को बचाने में रक्त की कमी के चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। युवा समाजसेवी प्रिशू प्रिंस ने कहा कि यह शिविर जरूरतमंदों को रक्त की कमी न हो इसके लिए लगाया गया है क्योंकि लॉकडाउन के दौरान रक्तदान किया जाना थम सा गया है।
जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही हैं ।मौके पर छात्र नेता राहुल राज ने कहा कि रक्तदान करना महान कार्य है, इसे युवाओं को नियमित अंतराल पर करना चाहिए। जीवन को बचाने में दान किये गए खून की एक एक बूंद बहुत ही कीमती है। उन्होंने सभी रक्तदाताओं का आभार जताते हुए कहा कि पुण्य के इस कार्य के लिए ज्यादा से ज्यादा लोग एक दूसरे को जागरूक करें ताकि जरूरत के समय पीड़ित की मदद की जा सके ।
छात्र नेता आदित्य झा माधव ने कहा कि रक्तदान के दौरान सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी का पालन करते हुए युवाओं के द्वारा आज रक्तदान किया गया है ।मौके पर अजय राय ,मो•आदिल ,आमित कुमार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे ।
प्रशांत कश्यप
अध्यक्ष
रक्त क्रांति संगठन