भाजपा कार्यकर्ता गरीबो के बीच बांट रहे राशन
सिंहवाड़ा। जाले विधायक जीवेश कुमार द्वारा शनिवार से विधानसभा क्षेत्र के गरीब, निर्बल, नि:शक्त, निसहाय के बीच राहत वितरण कार्य किया जा रहा है।
इसी क्रम में सिंहवाड़ा दक्षिणी पंचायतों में 55 तथा रामपुरा में 20 परिवारों के बीच राशन का वितरण किया गया। इस दौरान अतरबेल में फंसे 10 प्रवासी परिवार को भी सुखा राशन मुहैया कराया गया ।
बाकी सिंहवारा प्रखंड के शेष 11 पंचायतों के लिए मंडल के अध्यक्ष शिवशंकर साह के यहां सूखे राशन पैकेट का स्टॉक किया गया है। वही विधायक ने जरूरतमंद लोगों के लिए सभी शक्ति केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिया गया है। इसकी सूची अविलंब मंडल अध्यक्ष को देखकर अपने यहां जरूरतमंदों के लिए राशन की व्यवस्था सुनिश्चित करें ।
मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, मंडल अध्य्क्ष शिव शंकर साह, राजन चौधरी, राम कुमार मंडल, मुन्ना चौबे, सब्बु कुमार, पिंटू गुप्ता, सोशल मीडिया प्रभारी सूरज कुमार गुप्ता, युवा मोर्चा अध्य्क्ष मिथिलेश भगत, झा अविनाश कश्यप, रामपुरा के मुखिया सुधीर चौधरी, चंदू भारद्वाज, अमर पासवान आदि उपस्थित थे ।