बिहार: बजट के हिसाब से बड़ा भाई है जदयू, मंत्री संभाल रहे 1.07 लाख करोड़ वाले विभाग
जदयू के मंत्री 1.07 लाख करोड़ जबकि भाजपा के मंत्री 63.51 हजार करोड़ रुपये वाले विभाग संभाल रहे हैं। यानी भाजपा की तुलना में जदयू के मंत्री 43.8 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का बजट संभालेंगे। वहीं अगर विभाग के हिसाब से देखें तो दोनों खेमों के पास एक समान 22-22 विभाग आए हैं।
पिछली सरकार में भाजपा के पास जो महकमे थे वह तो हैं ही, जदयू ने अपने कोटे से पांच उद्योग, आपदा प्रबंधन, विधि, पंचायती राज, गन्ना उद्योग विभाग भी भाजपा को दे दिए हैं। आपदा प्रबंधन उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद संभालेंगे तो वहीं रेणु देवी पंचायती राज और उद्योग विभाग की जिम्मेदारी निभाएंगी। विधि विभाग रामसूरत राय के पास है तो गन्ना उद्योग कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह के पास है। जदयू ने अपने सहयोगी हम को दो विभाग सौंपे हैं।