NSUI प्रदेश सचिव सह मधुबनी प्रभारीपंकज कुमार झा के द्वारा NSUI के मधुबनी जिलाध्यक्ष पद पर दिए गए आवेदन को स्वीकृति बिहार प्रभारी ने दे दी।
आज दिनाक29/09/2020 को NSUI प्रदेश सचिव सह मधुबनी प्रभारीपंकज कुमार झा के द्वारा NSUI के मधुबनी जिलाध्यक्ष पद पर दिए गए आवेदन को स्वीकृति बिहार प्रभारी ने दे दी। फैजी आर्यन ने कहा
मुझपर जिस तरह से विश्वास करते हुए प्रदेश एवं राष्ट्रीय नेतृत्व ने मधुबनी NSUI का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है, मैं सभी नेतृत्वकर्ता का आभार प्रकट करता हूं।
मेरे जैसे आम कार्यकर्ता को, मधुबनी NSUI का जिलाध्यक्ष का दायित्व सौपने के लिए काँग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी, हम युवाओं के नेता श्री राहुल गांधी जी, पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री डॉ. सकील अहमद जी, बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष श्री मदन मोहन झा जी, NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन जी, NSUI के राष्ट्रीय प्रभारी, रुचि गुप्ता जी, बिहार NSUI की प्रभारी देबाश्री माम् एवं हम सबके बिहार NSUI के ऊर्जावान अध्यक्ष श्री चुन्नू सिंह जी सह बेनीपट्टी विधायक श्रीमती भावना झा जी, मधुबनी NSUI के प्रभारी पंकज झा जी और हमारे मार्गदर्शन बिहार NSUI SM चेयरमैन ताबिश अहमद भैया साथ ही समस्त NSUI के साथीगण, आप सभी का मैं दिल से आभार प्रकट करता हूँ। मै विश्वास दिलाता हू की मैं मधुबनी NSUI को मजबूत करूँगा और काँग्रेस के विचारों को छात्रों तक पहुँचायउँगा। जय हिंद- जय काँग्रेस – जय NSUI