नियोजित शिक्षकों को समान काम का समान वेतन व सेवा शर्त नही देना चाहती है बिहार सरकार-संघ
दरभंगा. 2015 से ही सेवाशर्त का इंतजार कर रहे शिक्षक अब सेवाशर्त के प्रति पूर्णतः निराश हो चुके है उन्हें शायद यह विश्वास हो गया है कि सरकार अब उन्हें सेवाशर्त शायद ही दे। जिसप्रकार से नियमित शिक्षकों के भांति वेतनमान और सेवाशर्त को लेकर सम्पूर्ण बिहार में व्यापक हड़ताल की गई थी तथा शिक्षकों ने जी जान लगा दिया था|
हड़ताल सफल बनाने में उससे शिक्षकों को यह उम्मीद तो थी कि उन्हें कमसे कम सम्मानजनक सेवाशर्त, पदोन्नति, ईपीएफ आदि का लाभ मिले लेकिन कोरोना के तांडव के बीच शिक्षकों ने राज्य हित मे हड़ताल स्थगित करते हुए प्रधान सचिव से यह समझौता किया था लॉक डाउन के उपरान्त सरकार संघ से वार्ता करेगी और शिक्षकों के मांगो को पूरा करेगी लेकिन उन्हें अब निराशा हाथ लगने लगी है और उनके अंतर्मन में सरकार के विरुद्ध आक्रोश पनपने लगा है।
इस सन्दर्भ में जानकारी देते हुए टीईटी एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ गोपगुट के जिलाध्यक्ष प्रमोद मण्डल, प्रवक्ता धनंजय झा, कोषाध्यक्ष शिबली अंसारी ने कहा कि सरकार की मंशा साफ स्पष्ट हो रही है कि वह शिक्षकों को सेवाशर्त नही देना चाहती है और सेवाशर्त के विषय को उलझा कर रखना चाहती है। वह शिक्षकों को उसके हाल पर छोड़ देना चाहती है साथ ही शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार करने पर आमादा है।
वही संघ के उपाध्यक्ष राशिद अनवर, डा रणधीर राय, अरुण कुमार, जिला सचिव मो ताजुद्दीन ने कहा कि नालन्दा जैसे ज्ञान भूमि पर शिक्षकों को उनके वाजिब अधिकार के लिए संघर्षरत रहना पड़ता है यह काफी शर्म की बात है। शिक्षक दूर दराज में पदस्थापित है और आये दिन विद्यालय जाने के क्रम में वे दुर्घटनाग्रस्त हो रहे है और विभाग कुंभकर्णी निद्रा में लीन है।
वही संघ के कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण नायक, सोनू मिश्रा ने सरकार पर दोरंगी नीति अपनाने एवं शिक्षकों को आर्थिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया एवं शीघ्र सेवाशर्त नही देने पर पुनः आंदोलन की प्रतिबद्धता दोहराया। वही संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष बिरौल मुकेश पौद्दार, गौड़ा बौराम अविनाश सिंह, बहादुरपुर रंजीत यादव,बहेड़ी के उपदेश कुमार कुशेश्वरस्थान सजंय साहू ने कहा कि प्रखण्ड स्तर पर दूर दराज के पदस्थापित शिक्षकों की मजबूरी और उनके हालात देखकर हमलोग काफी क्षुब्ध हैं, और शीघ्र शिक्षको के स्थानान्तरण की मांग करते है।
संघ के कुशेश्वरस्थान पूर्वी अध्यक्ष मनोज राय, मनीगाछी अमित कुमार, घनश्यामपुर चितरंजन कुमार ने शिक्षकों को ई पी एफ, पदोन्नति, पेंशन की मांग की। वही संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष तारडीह शुशील सिंह, हनुमाननगर सतीश सुमन, अलीनगर लक्ष्मण साफि, बेनीपुर गोपाल कृष्ण झा,सिंहवाड़ा सूर्य नारायण भगत ने नियोजित शिक्षकों को नियमित शिक्षकों के भांति हु ब हु सेवाशर्त एवं वेतनमान देने की मांग की है.