बिहार चुनाव परिणाम: एक बार फिर बनेगी नीतीश सरकार, 16 नवंबर को ले सकते हैं शपथ
सूत्रों की मानें तो 16 नवंबर को उनका शपथग्रहण समारोह हो सकता है। नीतीश सबसे पहले 2000 में बिहार के मुख्यमंत्री बने थे। तब से अबतक वे अलग-अलग मौकों पर इस पद की शपथ ले चुके हैं। चुनाव नतीजों में इस बार एनडीए गठबंधन में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। ऐसे में भाजपा के कुछ नेता मांग कर रहे थे कि भाजपा का ही मुख्यमंत्री बनना चाहिए। हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार शाम भाजपा मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए साफ कर दिया कि राज्य में नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही सरकार का गठन किया जाएगा।
नीतीश ने पीएम का किया शुक्रिया
नीतीश कुमार ने बुधवार देर शाम को चुनाव नतीजों को लेकर पहली प्रतिक्रिया दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘जनता मालिक है और उन्होंने एनडीए को जो बहुमत प्रदान किया, उसके लिए जनता-जनार्दन को नमन है। मैं पीएम श्री नरेंद्र मोदी जी को उनसे मिल रहे सहयोग के लिए धन्यवाद करता हूं।’
जनता मालिक है। उन्होंने NDA को जो बहुमत प्रदान किया, उसके लिए जनता-जनार्दन को नमन है। मैं पीएम श्री @narendramodi जी को उनसे मिल रहे सहयोग के लिए धन्यवाद करता हूँ।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) November 11, 2020
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को 125 सीटें मिली हैं। इसमें भाजपा को 74, जदयू को 43, हम को चार और वीआईपी को चार सीटों पर जीत हासिल हुई है। वहीं एनडीए को कांटे की टक्कर देने वाले महागठबंधन के खाते में 110 सीटें गई हैं। इसके अलावा एआईएमआईएम को पांच, लोक जनशक्ति पार्टी और बहुजन समाज पार्टी को एक-एक और एक निर्दलीय उम्मीदवार को जीत हासिल हुई है।