टीवी की दुनिया के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस के नए सीजन के ऑन एयर होने को महज एक दिन बाकी है और फैन्स का क्रेज चरम पर पहुंच चुका है. फैन्स का उत्साह देखते हुए बिग बॉस एक बड़ा सरप्राइज लेकर आई है. बिग बॉस 12 कंटेस्टेंट की वोटिंग के लिए शो शुरू होने से पहले ही वोटिंग प्रोसेस शुरू कर दिया गया है.
बिग बॉस इस बार शो के प्रीमियर से पहले एक फैन्स को दिलचस्प पावर दे रहे हैं. बिग बॉस के घर में एंट्री से पहले बिग बॉस के घर के बाहर एक आउट हाउस बनाया गया है. इस हाउस में पहले ही कंटेस्टेंट को एंट्री मिल चुकी है. अब ये कंटेस्टेंट आदेशानुसार एक के बाद एक टास्क परफॉर्म करेंगे. जिसका टास्क फैन्स को एंटरटेनिंग लगेगा या जो भी कंटेस्टेंट दर्शकों मजेदार लगेगा वह उसके लिए वोट कर सकते हैं. आउटहाउस में जिस कंटेस्टेंट को अच्छे वोट्स मिलेंगे उसकी ही बिग बॉस के घर में एंट्री होगी.
अब कंटेस्टेंट को वोट करने के लिए दर्शकों को एलिमिनेशन तक का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. अब जिस कंटेस्टेंट को दर्शका बिग बॉस के घर के अंदर देखना चाहते हैं उसे ही एंट्री दिलवा सकते हैं.