बिग बी ने ट्वीट कर बताया इरफान के जाने का दर्द ज्यादा क्यों हुआ
एक के बाद एक दो बड़े एक्टर्स के जाने के बाद भारतीय फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है। 29 अप्रैल को इरफान खान का निधन हो गया उसके अगले ही दिन ऋषि कपूर का भी निधन हो गया। इरफान खान को न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर हुआ था 2018 में। इसके इलाज के लिए वह लंदन गए थे। हालांकि वह इससे पूरी तरह स्वस्थ नहीं हुए थे।
मंगलवार को उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां अगले दिन उनका निधन हो गया। उन्हें Colon इंफेक्शन हो गया था इस कारण उनकी मृत्यु हुई।
अगले ही दिन ऋषि कपूर का भी निधन हो गया वह पिछले 2 साल से कैंसर से लड़ रहे थे। एक के बाद एक दो बड़े और बेमिसाल एक्टर्स के दुनिया को छोड़ देने से भारतीय फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है। इससे बॉलीवुड मैं शोक की लहर है और सभी के मन भारी है। ऐसे में बिग भी यानी अमिताभ बच्चन ऋषि कपूर और इरफान खान के बारे में लगातार पोस्ट कर रहे हैं।
दोनों के निधन पर अमिताभ बच्चन ने शोक जताया है। अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करके बताया है कि यंग एक्टर के जाने का दुख ज्यादा क्यों होता है। अमिताभ बच्चन ने ऋषि कपूर और इरफान खान के साथ एक फोटो शेयर की है और लिखा है। एक उम्रदराज एक्टर की मौत… दूसरे के मौत का पहली की मौत से ज्यादा दुख… क्यों? क्योंकि आप दूसरे के खोए मौकों के बारे में सोचते हो, जो ही सकता था उसके बारे में।
आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन ने फिल्म डायरेक्टर शूजित सरकार के इरफान खान के लिए गाने को भी शेयर किया था। पीकु के इस गाने के जरिए शूजित सरकार और सिंगर सौमिक दत्ता ने इरफान को श्रद्धांजलि दे रहे है।