फिर आ रहे है बिग बी केबीसी लेकर जल्द ही होंगे रजिस्ट्रेशन
कोरोना वायरस के चलते पूरा देश लॉकडाउन की स्थिति में है। लॉकडाउन के कारण हर चीज थम से गई है मगर एक ऐसी चीज है जिसे कोई नहीं रोक सकता। जी हां हम बात कर रहे है अमिताभ बच्चन का टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति। लॉकडाउन के कारण जहां फिल्मों की शूटिंग रुकी हुई है वहीं बिग बी लेकर आ रहे है केबीसी का नया सीजन। केबीसी सोनी टीवी पर आता है और सोनी टीवी ने इसका प्रोमो भी जारी कर दिया है जिसमे अमिताभ बच्चन केबीसी 2020 को लेकर घोषणा कर रहे है कविता सुना कर।
सोनी टीवी के सोशल मीडिया (इंस्टाग्राम) पर एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है। जिसमे अमिताभ बच्चन लॉकडाउन के इस दौर में जहां सब कुछ बंद पड़ा है एक ऐसी चीज की बात कर रहे है जिसे कोई कभी भी बंद नहीं कर सकता। दरअसल अमिताभ बच्चन सपनों की बात कर रहे है। बच्चन ने उदहारण देते हुए बताया कि चाहे नुक्कड़ की चाय हो या रेलगाड़ियों पर ब्रेक मगर कोई कोई सपनों की ऊंची उड़ान पर कोई ब्रेक नहीं लगा सकता है। उन्होंने बताया है सपनों को उड़ान देने के लिए केबीसी फिर से शुरू हो रहा है और इसके रजिस्ट्रेशन 9 मई से शुरू कर दिए जाएंगे। रजिस्ट्रेशन 9 मई को 9 बजे से शुरू होंगे।
केबीसी टीवी शो करीब 20 सालो से सबके दिलो पर राज कर रहा है। आपको बता दें कि सन 2000 में सोनी टीवी ने ही केबीसी के इस प्रोग्राम की शुरुआत की थी और तब से ही इस प्रोग्राम ने लोगों के दिल में अपनी एक अलग जगह बना ली थी।