बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तर्ज पर संचालित संस्था जरूरतमंद को पहुँचा रही राहत सामग्री।
रिपोर्टर- नवीन नायक।मधुबनी। मधुबनी जिले के हरलाखी प्रखंड क्षेत्र मे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तर्ज पर संचालित जागरूकता अभियान संस्था हरलाखी के द्वारा लगातार वैश्विक कोरोना महामारी से बचाव के लिए अपने विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से लोगो को लॉकडाउन के समय जागरूक करने का काम कर रही है।
वही संस्था की संचालिका बिट्टू कुमारी मिश्रा ने बतायी देश मे लागू लॉकडाउन के समय से ही अपने टीम के माध्यम से लोगों को जागरूक कर, मास्क साबुन एवं राशन सामान वितरण कर रही हूँ।
हम लोगों का एक ही मकसद है कोरोना संक्रमण को हम हराना है। इसके लिए हमारी संस्था अपने सकारात्मक प्रयासों से विभिन्न तरीकों के कार्य कर रही है।जिसके माध्यम से समाज को सुविधा पहुंच रही है, जरूरतमंद लोग तक राशन , दवा सेनेटरी पैड ,पठन-पाठन सामग्री एवं जरूरी योग्य सामान पहुंचाने का काम कर रही है।
हमारा प्रयास तब तक जारी रहेगा जब तक इस विपरीत परिस्थिति से हमारा समाज जीत नहीं जाते। यह कार्य हमारे पूरे संस्था की सहयोग से की जा रही है। जिसमे अमिशा कुमारी एवं श्वेता कुमारी भरपूर मदद कर रही है। गंगौर कृष्ण इंडिया निधि लिमिटेड के चेयरमैन कृष्ण कुमार आर्थिक रूप से संस्था को मदद कर रहे हैं।