सिंहवाड़ा बीडीओ सीओ एवं थानाध्यक्ष लॉक डाउन के आड़ में निर्दोष व्यक्ति को बना रहे अपराधी
:- अभिजीत कुमार ……. . मानवाधिकार इमरजेंसी सोशल हेल्पलाइन के प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत कुमार ने पुलिस महानिदेशक एवं अन्य को पत्र एवं साक्ष्य भेज सिंहवाड़ा के वर्तमान प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत कुमार ने पत्र में लिखा कि दिनांक 6/4/20 को माननीय भारत सरकार के लगाए गए लॉक डाउन के अनुपालन प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी थानाध्यक्ष ने थाना क्षेत्र के बोका चौक पर उल्लंघन करें तीन व्यक्तियों के साथ तीनो पदाधिकारी द्वारा बेरहमी से मारपीट एवं मुर्गा बनाकर बलपूर्वक रेंगने को मजबूर किया गया था उक्त घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते जब मेरे संज्ञान में आया तो सच्चाई की पुष्टि के लिए अपने सिंघवारा निवासी और टीम के मेंबर किशोरी महतो से बात की तो मामला सत्य पाया गया जिसको लेकर 7/4/20 को पुलिस मुख्यालय दरभंगा जिलाधिकारी व्हाट्सएप पर कार्रवाई हेतु सूचना दी गई और दिनांक 10/4/20 को वरीय पुलिस अधीक्षक दरभंगा को पत्र भेजा गया जिससे रोष होकर तीनों अधिकारी नाटकीय के ढंग से 15/4/20 को रात्रि 8:30 बजे मेंबर किशोरी महतो के घर के सामने सरकारी वाहन लगाकर पहले उसे बुलवाया और बलपूर्वक गाड़ी में बैठा लिया उसी वक्त मेरे नंबर ने मुझे कॉल किया और बताया कि तीनों अधिकारी 6 अप्रैल को घटी घटना की वीडियो मैंने आपको भेजा है उसको लेकर अभद्र व्यवहार कर कर रहे है उसके बाद थाना ले जाकर तीनों अधिकारी बलपूर्वक 2 सादा कागज पर हस्ताक्षर कर लॉक डाउन उल्लंघन अधिकारी से बदतमीजी अधिकारी को डराना जैसे धारा लगाकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई एक निर्दोष व्यक्ति को अपराधी बनाने का षड्यंत्र को लेकर तीनों अधिकारी पर विधि सम्मत करवाई की मांग प्रदेश अध्यक्ष ने की