कठहलिया के बदर आजम हाशमी बने महासचिव
दरभंगा:- ज़िले के सिंहवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के कठहलिया निवासी बदर आजम हाशमी को युवा जदयू जिला महासचिव बनाया गया है। युवा जदयू जिला अध्य्क्ष रामशंकर सिंह ने उन्हें मनोयन पत्र सौंपा आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए अहम जिम्मेदारी सौंप मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किये जा रहे विकाश कार्यो को लेकर जनता को जागरूक करने की बात कही। मौके पर जदयू के वरिष्ठ नेता विपिन,जिला महासचिव रणधीर झा,जदयू नगर अध्य्क्ष अली हसन,जिला सचिव अतहर इमाम ,जिला उपाध्यक्ष सह सिंहवाड़ा प्रखंड प्रभारी जोहर मिर्जा ,जाले युवा अध्य्क्ष शशिरंजन ने बधाई दी।