आयुष्मान खुराना करेंगे भारतीय इतिहास का कोर्स
कोरोना वायरस के चलते देश में लॉक डाउन की स्थिति बनी हुई है। हालांकि लॉक डाउन 3.0 में कुछ रियायतें दी गई है लेकिन एक महीने से ऊपर लॉक डाउन करने के बाद भी कोरोना संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है। और इसी लॉक डाउन के चलते बॉलीवुड स्टार्स भी अपने अपने घरों ने बंद है। कई सितारे अपने ही अंदाज में इस लॉक डाउन का आनंद के रहे है और अपनी फैमिली के साथ वक़्त स्पेंड कर रहे है। पर इन सबसे अलग है आयुष्मान खुराना वे अलग ही राह पर चल निकले है। आयुष्मान अब अपने वक़्त पढ़ाई में लगने वाले है।
आयुष्मान ने बताया है कि वह अब इंडियन हिस्ट्री पढ़ने जा रहे है। वो इसके लिए एक ऑनलाइन कोर्स करेंगे। वो आगे कहते है कि में हमेशा अपने आप को बेहतर करने की कोशिश में लगा रहता हूं और कुछ नया सीखना चाहता हूं। मुझे हमेशा नॉलेज लेना पसंद है। मुझे इंडियन हिस्ट्री काफी पसंद है और इसके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहता हूं। हमारे देश का इतिहास लाजवाब है और संस्कृति विविधताओं से भरी हुई है। अब जब मेरे पास वक़्त है तो मै ये सीखना चाहूंगा।
आपको बता दें आयुष्मान कविताएं भी लिखते है और इस लॉक डाउन के चलते आयुष्मान ने कविताएं लिखना भी फिर से शुरू कर दिया है। आयुष्मान का ये अंदाज़ फैंस को खूब पसंद आ रहा है। आयुष्मान ने बताया वो इंडियन हिस्ट्री सीखने के लिए एक ऑनलाइन कोर्स करने जा रहे है। वो इसके लिए काफी उत्साहित है।
अभी हाल में आयुष्मान की पत्नी ताहिरा कश्यप ने अपने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की थी जिसमें उन्होंने लिखा था कि ये हमारी डेटिंग का पहला साल था और हम उस समय भी सोशल डिस्तेंसिंग के लिए कितने गंभीर थे। आयुष्मान और ताहिरा की ये फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वीरान हुई थी।