कुशेश्वरस्थान प्रखंड मुख्यालय परिसर में कोरोना महामारी को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया ।
आज कुशेश्वरस्थान प्रखंड मुख्यालय परिसर में कोरोना महामारी को लेकर नेहरू युवा केंद्र के प्रखंड स्वंसेवक रेणु कुमारी के नेतृत्व में जागरूकता अभियान चलाया गया ।
इस अवसर पर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए लोगों को मास्क पहनने तथा साबुन से समय-समय हाथ धोने की जानकारी लोगों को दिया गया।
रेणु कुमारी नें सामूहिक जिमेवारी से हीं विश्वव्यापी महामारी पर रोक लगाने का आह्वान लोगों से किया ।इस अवसर पर रेणु कुमारी के नेतृत्व में दीवार लेखन एवं लोगों को सामाजिक दुरी का पालन करने का आह्वान किया गया।
मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मणि कान्त झा, कपिलदेव महतो,यूथ क्लब सदस्य राजीव रंजन,विकास कुमार,सुनील कमती,प्रभात कुमार झा,नारायण झा,अनिल पासवान,गुलसन पासवान,हीरा दास, रबिन्द्र कुमार सिंह,फुलकांत चौधरी सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।