कुशेश्वरस्थान विधासभा स्तरीय बैठक में भाजपा उमीदवार उतारने की पुरजोर मांग उठी-मणि कान्त झा।।
आज सतीघाट स्थित भाजपा कार्यालय में मंडल अध्यक्ष मणि कान्त झा की अध्यक्षता में 78-कुशेश्वरस्थान विधानसभा स्तरीय संयुक्त बैठक हुयी।बैठक की शुरुआत बन्दे मातरम की घोष,दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पांजलि से शुरू हुयी।बैठक में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बिहार प्रदेश भाजपा के मंत्री श्रीमान संजीव क्षत्रिय जी,विधानसभा प्रभारी अंजलि निषाद जी एवं जिला के महामंत्री ज्योतिकृष्ण झा लवली जी को मिथिला के परम्परा के अनुसार पाग ,चादर एवं माला से मंडल अध्यक्ष मणि कान्त झा ने स्वागत किया।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश मंत्री संजीव क्षत्रिय नें आगामी चुनाव को देखते हुए बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने एवं केंद्र सरकार की गरीब कल्याणकारी योजनाओं को जनजन तक पहुंचाने का आह्वान किया।विधानसभा प्रभारी अंजनी निषाद ने प्रत्येक बूथों पर महिलाओं की शशक्त भागीदारी सुनिश्चित करने एवं महिलाओं के उत्थान के लिए मोदी सरकार की मातृशक्ति के लिए किये गए कार्यों को बूथ स्तर तक ले जाने का आह्वान किया।
जिला महामंत्री ज्योति कृष्ण झा लवली नें आगामी 30 अगस्त को प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी के मन की बात को सुनने के लिए प्रत्येक शक्तिकेंद्रों पर शक्तिकेंद्र प्रमुखों एवं सह प्रमुखों को वस्तियों में घूम घूम कर लोगों को प्रेरित करने का आह्वान किया।अपने अध्यक्षीय भाषण में मंडल अध्यक्ष मणि कान्त झा ने कुशेश्वरस्थान विधानसभा से भाजपा की उमीदवार उतारने की की मांग पुरजोर तरीके से उठाया जिसका उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने ध्वनि मत से स्वागत किया।बैठक में बिरौल दक्षिणी के अध्यक्ष रंजीत कुमार झा,संजय कुमार सिंह,रेणु कुमारी,कपिलदेव महतो,अनिल पासवान,रामविलास मुखिया,सुवित पाठक,छेदी कुमार राय,विवेक ठाकुर, शोभा कान्त झा,माधव कुमार चौधरी,कौशलेंद्र आचार्य,मदनमोहन झा,विनय कुमार पासवान सहित प्रमुख कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।