एक ही दुकान में पाँच महीने के भीतर दो बार एस्बेस्टस काट चोरी , 70 हजार की सम्पति उड़ा ले गए चोर
सिंहवाड़ा। थाना क्षेत्र के कलवाड़ा चौक स्थित एमएस ज्वेलर्स एण्ड बर्तन भंडार में अज्ञात चोरों ने गुरुवार की रात आभूषण दुकान व 2 बर्तन गोदाम की एस्बेस्टस काट चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
इस बाबत मालिक मुकेश साह ने बताया कि लॉकडाउन होने के चलते दुकान पर नही जा रहा था। शुक्रवार को ग्रामीणों द्वारा चोरी की सूचना मिली।
बताते चले कि इसी दुकान में बीते वर्ष 5 दिसंबर को भी अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी अकमल खुर्सीद ने मामले की तहकीकात में जुट गई है।