आर्यन खान ड्रग्स केस: ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन ने किया आर्यन खान का बचाव, बोलीं-‘बस वो गलत समय पर गलत जगह मौजूद थे, वो अच्छे बच्चे हैं’
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के ड्रग्स केस में फंसने के बाद कई सेलेब्स उनके सपोर्ट में उतर आए हैं। ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन खान ने भी शोभा डे की उस सोशल मीडिया पोस्ट पर आपत्ति जताई है जिसमें उन्होंने कहा था कि आर्यन के गिरफ्तार होने की घटना पेरेंट्स के लिए वेक अप कॉल की तरह है।

शोभा डे की पोस्ट पर सुजैन का कमेंट।
सुजैन ने इस पोस्ट पर अपनी असहमति जताते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, मेरे ख्याल से ये आर्यन खान के लिए नहीं है, बस वो गलत समय पर गलत जगह मौजूद थे। यह घटना एक उदाहरण के तौर पर देखी जा सकती है क्योंकि ज्यादातर मौकों पर बॉलीवुड के लोगों का ‘विच हंट’ करने में लग जाते हैं। यह बेहद दुख और गलत बात है क्योंकि आर्यन अच्छा बच्चा है। मैं गौरी और शाहरुख के साथ हूं।
सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने भी किया सपोर्ट
एक न्यूज चैनल से बातचीत में शाहरुख के साथ कभी हां कभी ना में काम कर चुकीं एक्ट्रेस सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने कहा कि शाहरुख को टारगेट किया जा रहा है।उनका एक फैमिली मेंबर क्रूज़ ओनर है तो वो कई बार क्रूज़ पर जा चुकी हैं। सुचित्रा के मुताबिक, क्रूज पर जाने से पहले कई राउंड्स में सिक्योरिटी चेक होता है, मेटल डिटेक्टर से कई बार चेकिंग की जाती है। यहां तक कि लगेज भी चेक किया जाता है तो समझ नहीं आता कि आर्यन केस में सिक्योरिटी में इस तरह की खामी कैसे हुई।

सलमान की बहन अलविरा शाहरुख के घर जाते हुए।
सलमान की बहन अलविरा पहुंचीं शाहरुख के घर
23 साल के बेटे आर्यन की गिरफ्तारी से शाहरुख और गौरी खासे परेशान हैं। ऐसे में उनके दोस्तों और करीबियों का उनके घर पहुंचने का सिलसिला जारी है। सबसे पहले सलमान शाहरुख से मिलने उनके घर मन्नत पहुंचे थे।इसके बाद सलमान की बहन अलविरा भी शाहरुख-गौरी से मिलने पहुंचीं। गौरी की खास दोस्तों में से एक नीलम, महीप कपूर और सोहेल खान की वाइफ सीमा खान भी उनसे मिलने पहुंचीं।
आर्यन पर लगी हैं ये धाराएं
शनिवार शाम को एनसीबी ने मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज में चल रही हाईप्रोफाइल रेव पार्टी का भांडा फोड़ किया था जिसमें आर्यन खान भी शामिल थे। आर्यन को शनिवार शाम को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था। 22 घंटों तक चली पूछताछ के बाद अब उन्हें मेडिकल टेस्ट के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था। आर्यन खान पर NDPC 8 C, 20 B, 27 और 35 की धाराएं लगाई गई हैं।
इन धाराओं के तहत ड्रग्स का सेवन करना, जानबूझकर ड्रग्स लेना और ड्रग्स खरीदने जैसी चीजें आती हैं। इन्हीं के तहत आर्यन की गिरफ्तारी हुई है। सूत्रों के मुताबिक आर्यन खान ने माना है कि उन्होंने ड्रग्स का सेवन किया था। हालांकि आर्यन ने ड्रग्स खरीदने की बात से मना कर दिया है। आर्यन के पास से किसी ड्रग की बरामदगी भी नहीं हुई है। आर्यन 7 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में हैं।