कुछ दुकानों पर बेन के अलावा बाकी दुकानें खुलने की पूरी उम्मीद राज्य सरकार करेगी अब फैसला
पूरे देश में करोना वायरस की वजह से 3 मई तक लॉकडाउन लगा हुआ है इस बीच सिर्फ जरूरी सामान हीं मिल रहा है ऑफिस और व्यापार जगत के सभी प्रतिष्ठान बंद है ।
केंद्र सरकार ने अब यह स्पष्ट कर दिया है कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ दुकानें और खोलने की अनुमति दी जाएगी गृह मंत्रालय के मुताबिक देशभर में शराब की दुकाने अगले आदेश तक बंद रहेगी इसके अलावा तंबाकू गुटखा बिक्री पर भी हर तरह से बैन रहेगा बाकी दुकानों पर छूट मिली है अब फैसला राज्य सरकारों के हाथ में है कि वह कौन सी दुकान खोलते हैं और कौनसे प्रतिष्ठान बंद रहने के आदेश देते हैं ।
हम आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए कई राज्यों ने सार्वजनिक रूप से थूकने पर भी बैन लगाया है क्योंकि इससे भी कोरोना वायरस संक्रमण फैलने का खतरा बहुत ज्यादा है। 25 मार्च से जारी लोकडाउन को आज एक महीना हो चुका है इसी के साथ पूरे देश में अभी तक शराब की बिक्री पर रोक है और आगे भी जारी रहेगी शराब तंबाकू गुटके की बिक्री पूर्णतया प्रतिबंध जारी है ।
मंत्रालय ने कल रात आदेश देते हुए कहा कि “25 अप्रैल से देश के सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में दुकानों और स्थापना अधिनियम के तहत पंजीकृत व नगर निगम और नगर पालिका क्षेत्रों में मौजूद आवासीय परिसरों और निकट पड़ोस गली मोहल्लों की दुकानों के साथ ही दुकानें खोलने की अनुमति होगी “।
सरकार ने यह आदेश उन इलाकों में जारी करने को कहा है जहां कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं है और वह इलाका हॉटस्पॉट् नहीं है सिर्फ उन्हीं इलाकों में यह छूट दी जाएगी बाकी सभी जगह सभी चीजों का प्रतिबंध रहेगा सिर्फ जरूरी सामान सब जी राशन ही उपलब्ध होंगे ।
गृह मंत्रालय ने जो कल रात आदेश दिए उसमें क्लब को भी बंद रखने के आदेश दिए हैं। इसी के साथ पंजाब सरकार ने गृह मंत्रालय से अनुमति भी मांगी है कि वह शराब की दुकानें खोलने की अनुमति दी जाए लेकिन केंद्र ने पंजाब सरकार की यह मांग को ख़ारिज कर दिया है ।