अनुष्का शर्मा ने शेयर किया टीजर
कोरोना वायरस के चलते बॉलीवुड से लेकर टीवी शो सब बंद हो रखें है। टोटल लॉक डाउन की स्थति बनी हुई है। टीवी पर पुराने शो ही देखने को मिलेंगे। कोई नई फिल्म भी रिलीज नहीं हो रही है। इस बीच अनुष्का शर्मा ने अपने प्रोडक्शन के बनी वेब सीरीज पाताल लोक का टीजर शेयर किया है। कुछ वक़्त पहले उन्होंने पाताल लोक का ही पोस्टर भी शेयर किया था। ये वेब सीरीज मई माह में रिलीज होने वाली है। इस टीजर में आप दुनिया का छुपा हुआ और भयनाक रूप देखेंगे।
अनुष्का शर्मा ने टीजर शेयर करते हुए लिखा है, “पाताल लोक में हर चीज की एक दर्ज साइड है और हर इंसान कुछ ना कुछ छुपा रहा है”. इसके साथ उन्होंने ये भी बताया कि सीरीज का ट्रेलर 5 मई को आएगा और वेब सीरीज 15 मई को रिलीज होंगी।
इससे पहले भी एक टीजर सामने आया था जिसमे ये दिखाया गया था कि दुनिया जो दिखती है वो होती नहीं है और इंसान कैसे दूसरे लोगो को बर्बाद करते है। टीजर में नरेटर ने नरेट करते हुए बताया था कि शास्त्रों में लिखा है एक ऐसी दुनिया के बारे ने जहां इंसाफ सिर्फ खून बहा के मिलता है। इंसान के भेष में राक्षस छिपा हुआ रहता है।
आपको बताना चाहेंगे कि इसमें टीजर में फेक न्यूज, हत्याकांड के साथ देश और दुनिया में होने वाली अलग अलग दिल दहलाने वाली बातों को दिखाया जाएगा। ये वेब सीरीज अनुष्का शर्मा ने अपने ही प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट फिल्म्स के बैनर तले बनाया है। इस वेब सीरीज का स्क्रीनप्ले राइटर सुदीप सिंह ने लिखा है जो NH10 और उड़ता पंजाब में भी काम कर चुके है। इस वेब सीरीज में गुल पनाग, जयदीप अल्हावत, स्वस्तिका मुखर्जी और अन्य स्टार्स नजर आने वाले है।