असमाजिक तत्वों ने पान की फसल में लगाई आग, 10 लाख की क्षति
■ शरारती तत्वों ने दिया अगलगी की घटना को अंजाम
■ 4 वर्ष में चार बार घट चुकी है अगलगी की घटना
सिंहवाड़ा। कटासा पंचायत के पैगम्बरपुर गाँव के शमशान घाट के निकट करीब 2 बीघे जमीन पर लगी बरैब में पान की फसल में शरारती तत्वों द्वारा लगाई आग से जलकर खाक हो गयी।
जिसमे लगी 10 लाख की पान की फसल पूरी तरह नष्ट हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची फायरबिग्रेड की टीम ने ग्रामीणों के सहियोग से 2 घंटे तक कड़ी मसक्कत आग पर काबू पाया मगर तबतक फसल पूरी जलकर खाक हो गयी थी।

जानकारी के अनुसार बरैब में पैगम्बरपुर निवासी कैलाश भगत,विकाश भगत,सुनील भगत,उमेश भगत,सुरेंदर भगत,किशनु भगत,सुशील भगत,प्रमिला देवी की फसल लगी थी। स्थानीय लोगो का कहना था कि सामने स्थित आमगाची में जुआरियो, शराबियो व असमाजिक तत्वों को जमावड़ा रहता है। जिसके शरारती तत्वों बराबर अगलगी की घटना को दिया जाता है।