अमफान तूफान पहुंचा बंगाल और ओडिशा तट के पास, इस तूफान की रफ्तार 200 किलोमीटर तक हो सकती है
भारत की तरफ ये तूफान बढ़ रहा है, इस तूफान से 21 साल बाद फिर से तबाही का खतरा है. ये तूफान बंगाल की खाड़ी से उठे अम्फान तेजी से ओड़िशा और पश्चिम बंगाल के तट की ओर बढ़ रहा है. अम्फान अपना पहला प्रहार पारादीप पर होगा, इस जगह अभी तेजी से अंधड़ के साथ बारिश भी ही रही है. दोपहर बाद इस तूफान के दीघा तट से टकराने के आसार है. इससे करीब 100 किलोमीटर दूर तूफान के केंद्र में करीब 200 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चल रही है.
अब ये तूफान जो कि बंगाल कि खाड़ी से उठा था पश्चिम बंगाल के तट की ओर बढ़ रहा है. ये तूफान अब बहुत ही खतरनाक होता जा रहा है. ये तूफान पहले पारदीप से टकराने वाला है और अभी से इस तूफान की आहट पारादीप में दिखने लगी है. पारादीप में तेज हवा के साथ बारिश हो रही है. वहीं, ओडिशा और बंगाल के तटों पर सन्नाटा पसरा है.
ओडिशा और बंगाल के लोग कोरोना महामारी के अलावा अब इस तूफान की तबाही की आशंका के कारण बहुत डरे हुए है. दोनो प्रदेशों के लोग खौफ में है तेज हवाओं के कारण. सरकार की तरफ से लगातार सावधान रहने की हिदायत दी जा रही है. लोगो से घरों में ही रहने की अपील की जा रही है. प्रशासन ने पहले ही 14 लाख से ज्यादा लोगो को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट किया जा चुका है. एनडीआरएफ की टीमें भी पूरी तरह तैनात है.