भाजपा कुशेश्वरस्थान के सभी बूथ अध्यक्षो,शक्तिकेंद्र प्रमुखों एवं मंडल के पदाधिकारियों नें अपने-अपने घरों पर सुना “मन की बात”
आज भारतीय जनता पार्टी कुशेश्वरस्थान के सभी बूथ अध्यक्षो,शक्तिकेंद्र प्रमुखों एवं मंडल के पदाधिकारियों नें अपने-अपने घरों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रधानमंत्री जी के लोकप्रिय कार्यक्रम “मन की बात” को ध्यानपूर्वक सुना।
मंडल अध्यक्ष मणि कान्त झा खुद अपने घरों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए “मन की बात”को सुना।
मंडल अध्यक्ष मणि कान्त झा ने दूरभाष के माध्यम से सभी बूथ अध्यक्षों एवं अपने मंडल के पदाधिकारियों को वैश्विक महामारी कोरोना से खुद को बचाने,अपने आस-पड़ोस के जरूरतमंद लोगों को यथा शक्ति भोजन आदि मुलभुत सुविधा की व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं आपदा की इस स्थिति में सरकार द्वारा गरीबों को उपलव्ध कराये जाने वाले संसाधनों को गरीबों तक सही ढंग से पहुंचे इसकी चिंता करने का आह्वान किया।
मंडल अध्यक्ष मणि कान्त झा ने अपने कार्यकर्ताओं से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने-अपने आस-पड़ोस के जरूरतमंद लोगों चिंता करनें, सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने एवं वैश्विक महामारी कोरोना से बचने के लिए अपने-अपने घरों में हीं रहने का आह्वान किया।