सभी सोकाकुल परिवार को जल्द मिले सरकारी आर्थिक सहायता:सुबोध यादव
तेतरिया :- पूर्वी चम्पारण के तेतरिया प्रखंड के नरहा पानापुर में शौच करने गए एक ही गांव में 4 बच्चो की पोखर में डूबने से हो गई मौत । पिपरा विधान सभा क्षेत्र के राजद के पूर्व विधायक प्रत्याशी व प्रदेश अध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ श्री सुबोध यादव ने घटना स्थल जाकर लोगों को सांत्वना दिया और साथ ही उन सोकाकुल परिवार को 4 – 4 लाख आर्थिक सहायता जो सरकार द्वारा दिया जाता है उसकी मांग किया की जल्द से जल्द उन परिवार को दिया जाए साथ ही उन्होंने सभी 4 परिवार को आर्थिक सहायता भी किया ।