ब्रेकिंग…..31-7-2019…..सीतामढ़ी…….. “तुम रतन नही अनमोल रतन हो….ऊक्त बातें डीएम डॉ रणजीत कुमार सिंह ने सर्वोदय दिव्यांग विकास संस्थान के दिव्यांग बच्चों के क्लास में एक शिक्षक की भूमिका में कही।डीएम दिव्यांग बच्चो से सवाल करते गए,और बच्चे भी जबाब देने में पीछे नही रहे।रतन कुमार के प्रतिभा देखकर डीएम भी दंग रह गए।उसने डीएम के सभी सवालों का सही जबाव दिया।जब डीएम ने रतन से पूछा कि बिहार के राज्यपाल कौन है तो उसने तपाक से जबाब दिया,फागु चौहान,डीएम सहित सभी बच्चे की हाजिर-जबाबी एवम प्रखर प्रतिभा देखकर दंग रह गए।डीएम ने भी बच्चो को कई सामान्य ज्ञान की बाते बताई।कई बच्चो ने गाना भी सुनाया।इसके बाद डीएम ने दिव्यांग बच्चो द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स को देखकर आश्चर्य चकित रह गए।रतन कुमार,राम सागर अजय कुमार,लालबाबू आदि दिव्यांगजनो से डीएम ने काफी देर तक बात की।गौरतलब हो कि डीएम जब ऊक्त संस्थान में पहुँचे तो बच्चों से लेकर प्राचार्य तक सभी की खुशी देखने लायक थी।संस्थान की प्राचार्या प्रभावती देवी एवम सचिव राम पुकार ठाकुर ने काफी गर्मजोशी से डीएम का स्वागत किया।डीएम ने कहा कि मैं पुनः समय निकाल कर इस संस्थान में आऊँगा।उन्होंने कहा कि यहाँ के दिव्यांगजनो को सभी सरकारी योजनाओ का भी लाभ दिया जाएगा।उन्होंने कहा कि यहाँ के दिव्यांग बच्चो के प्रतिभा को प्रोत्साहित किया जाएगा,उन्हें अवसर उपलब्ध करवाया जाएगा।इस अवसर पर डीपीआरओ परिमल कुमार,आपदा प्रभारी मनीष कुमार आदि उपस्थित थे।